इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर कैसे बनें (How to become assistant professor in engineering college)
(Engeneering college me assistant professor kaise bane. assistant professor banne ke liye kya yogyta honi chahiye. assistant professor ke maadhyam se engeneering college me apna career kaeise banaye. full information in hindi)

इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर कैसे बनें. असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. असिस्टेंट प्रोफेसर के माध्यम से इंजीनियरिंग कॉलेज में अपना करियर कैसे बनायें की पूरी जानकारी हिंदी में.
 

नमस्तें दोस्तों, आज इस लेख में मै आपको बताऊँगी कि आप कैसे इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं, तथा इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए| तो आइए जानते है, इसके बारे में|

    
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के अनुसार साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ बिहार के अंतर्गत आने वाले इंजीनियरिंग कॉलेजों के अलग-अलग विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 315 पदों पर नियमित भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 29 सितम्बर 2020 निर्धारित है|


आवश्यक योग्यता:-

इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर साइंस / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई / बीटेक /  बीएससी इंजीनियरिंग और एमई / एमटेक अथवा इंटीग्रेटेड एमटेक इसमें से किसी भी एक डिग्री में प्रथम श्रेणी से पास होना जरूरी है| डिस्टेंस मोड या ओपन यूनिवर्सिटी से प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा मान्य नहीं होगा|


आयु सीमा:-

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा 01 अगस्त 2020 को न्यूनतम उम्र सीमा 22 साल होनी चाहिए| इसके लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है| लेकिन सेवानिवृति की आयु 65 साल तय की गई है|


वेतनमान:-

लेवल-10 के अनुरूप 57,700 रूपये प्रति माह वेतन के रूप में मिलेगा|


आवेदन शुल्क:-

सामान्य कोटि के उम्मीदवारों को 750 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा| एससी,एसटी,दिव्यांग व बिहार राज्य की स्थाई निवासी एवं महिला उम्मीदवारों को 200 रूपये का भुगतान करना होगा|


अप्लाई कैसे करें:-

इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://bpsc.bih.nic.in/ के माध्यम से 12 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है|


चयन -प्रक्रिया:-

एकेडमिक पृष्ठभूमि, अनुसंधान निष्पादन,कार्यक्षेत्र का ज्ञान तथा शिक्षण कौशल मूल्यांकन और इंटरव्यू के आधार पर तैयार  मेरिट लिस्ट के अनुरूप योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा|


अंतिम शब्द (Last word)

दोस्तों, इस लेख में आपने इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर कैसे बनें (How to become assistant professor in engeneering college), इसके बारे में जाना है, यदि आपको यह लेख अच्छा एवं उपयोगी लगे, तो इसे अपने परिचितो में साझा जरूर करें|

      
Search on google

Engeneering college me assistant professor kaise bane
Assistant professor banane ke liye kya yogyta honi chahiye
Assistant professor ke maadhaym se engeneering college me apna career kaeise banaye