How to do Bsc in Programming and data science. Programming and data Science me bsc online kaise kare. Programming and data Science me admission kaise le. Programming and data Science me bsc karne ke liye apply kab kare, puri jankari hindi me.

प्रोग्रामिंग व डेटा साइंस में बीएससी ऑनलाइन कैसे करें. प्रोग्रामिंग व डेटा साइंस में एडमिशन कैसे लें. प्रोग्रामिंग व डेटा साइंस में बीएससी करने के लिए आवेदन कब करें, पूरी जानकारी हिंदी में.
नमस्तें दोस्तो कैसे है आप, आज मैं आपको इस लेख में बताऊँगी कि प्रोग्रामिंग व डेटा साइंस में बीएससी कैसे करें (How to do online degree b.sc in Programming and data Science), तो आइए आगे जानते है, इससे संबंधित जरुरी जानकारी.

कोरोना संकट के कारण पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए आइआइटी मद्रास द्वारा पहली बार प्रोग्रामिंग व डेटा साइंस का बीएससी प्रोग्राम ऑनलाइन शुरू हो रहा है. संस्थान द्वारा शुरू किये गये इस प्रोग्राम को फाउंडेशन, डिप्लोमा व डिग्री तीन स्तरों में बांटा गया है.

छात्रों के लिए तीनों स्तर पर प्रोग्राम से एग्जिट  करने का विकल्प है. यदि छात्र पहले वर्ष की पढ़ाई पूरी कर एग्जिट करता है, तो उसे सर्टिफिकेट दिया जायेगा, दूसरे वर्ष में डिप्लोमा और तीसरे वर्ष की पढ़ाई पूरी करने पर डिग्री दी जायेगी.

दाखिला कैसे लें?
शैक्षणिक सत्र 2020-21 से शुरू होनेवाले इस प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए बारहवीं पास होना अनिवार्य है. कॉलेज में पढ़ाई कर रहे, ड्रॉपआउट छात्र या बैचलर डिग्री पूरी कर चुके छात्र भी इस प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते है. इस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयु की कोई बाध्यता नहीं है, जिससे नौकरीपेशा भी इस ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम के जरिये अपना कौशल विकास कर सकते हैं.

एडमिशन कैसे लें?
इस प्रोग्राम में दाखिला क्वॉलीफाइंग प्रोसेस के माध्यम से दिया जायेगा. एडमिशन पाने के लिए छात्रों को चार हफ्ते का ऑनलाइन कोर्स और इस दौरान दिये जानेवाले असाइनमेंट्स पूरे करने होंगे. जो छात्र असाइनमेंट में पासिंग माक्स ला पायेंगे, उन्हें क्वॉलीफायर एग्जाम का मौका दिया जायेगा.

जो छात्र क्वॉलीफायर एग्जाम में पासिंग माक्स लायेंगे, उन्हें ही फाउंडेशनल लेवल कोर्स में रजिस्ट्रेशन का मौका मिलेगा. फाउंडेशनल लेवल में आठ कोर्स होंगे, जबकि डिप्लोमा लेवल पर छह प्रोग्रामिंग कोर्स और छह डाटा साइंस कोर्स रहेंगे. डिग्री लेवल पर 11 कोर्स रखे गये हैं.

अप्लाई कैसे करे?
इस प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन की संपूर्ण प्रक्रिया 15 सितंबर, 2020 को समाप्त हो जायेगी.

अंतिम शब्द (Last word)
दोस्तों, इस लेख में आपने प्रोग्रामिंग व डेटा साइंस में बीएससी ऑनलाइन कैसे करें (How to do online degree in programming and data science) इसके बारें में जाना है. यदि आपको यह लेख अच्छा एवं उपयोगी लगे, तो इसे अपने परिचितों में साझा जरूर करें.

Search on google
Programming and data science me bsc online kaise kare. 
Programming and data science me admission kaise le. 
Programming and data science me bsc online karne ke liye apply kaise kare.