How to get admission in military nursing service. military nursing service ke liye kya yogyta honi chahiye. military nursing service ke main institute kon se hai. Esme selection kaise hota hai. Exam ka preparation kaise kare. military nursing service me admission ke liye apply kaise kare, puri jankari hindi me.
मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में प्रवेश कैसे पायें. मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के मुख्य संस्थान कौन-से है. इसमें चयन कैसे होता है. एग्जाम की तैयारी कैसे करें. मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में प्रवेश के लिए आवेदन कैसे करें, पूरी जानकारी हिंदी में.
इंडियन आर्मी हर साल भारतीय महिला अभ्यर्थियों को बीएससी (नर्सिंग) के चार वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश का मौका देती है. अगर आप भी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में प्रवेश पाना चाहते है, तो साइंस स्ट्रीम में बायोलॉजी के साथ 12वीं पास करने वाली छात्राओं को भारतीय थल सेना बीएससी (नर्सिंग) कोर्स में प्रवेश का बेहतरीन मौका दे रही है.
मिलिट्री नर्सिंग सर्विस बीएससी (नर्सिंग) कोर्स-2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बार 220 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा. सीटों की संख्या सीमित और प्रतिस्पर्धा कड़ी है, लेकिन अपनी मेहनत के बूते आप अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकती हैं.
इस चार वर्षीय बीएससी (नर्सिंग ) कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने वाली अभ्यर्थियों के पास मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में परमानेंट /शॉट सर्विस कमीशन के तहत करियर शुरू करने का विकल्प होगा. तो आइए जानें आवेदन प्रक्रिया व प्रवेश परीक्षा के बारे में.
आवश्यक योग्यता
मिलिट्री नर्सिंग सर्विस बीएससी (नर्सिंग) कोर्स के लिए केवल भारतीय अविवाहित महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती हैं. अभ्यर्थी का किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी (बॉटनी एवं जूलॉजी ) एवं इंग्लिश विषय के साथ 12वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंको के साथ पहले प्रयास में पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही अभ्यर्थी का जन्म 1 अक्टूबर, 1996 से 30 सितंबर,2004 के बीच होना चाहिए.
सीटों व संस्थान के बारे में जानें
बीएससी नर्सिंग कोर्स-2021 में कुल सीटों की संख्या 220 है. इनमें कॉलेज ऑफ नर्सिंग (सीओएन), एएफएमसी पुणे में 40 सीटें, सीओएन सीएच (इसी) कोलकाता में 30, सीओएन आइएनएचएस अश्विनि में 40, सीओएन एएच (आर एंड आर ) नयी दिल्ली में 30, सीओएन सीएच (सीसी) लखनऊ में 40, सीओएन सीएच (एफ) बेंगलुरू में 40 सीटें हैं.
चयन प्रक्रिया व परीक्षा का पैटर्न
अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा ,साक्षात्कार और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा 150 अंक की होगी, जिसमें जनरल इंग्लिश, जनरल इंटेलिजेंस,साइंस (बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री) से 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे.
परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी और परीक्षा का आयोजन संभवत: अप्रैल 2021 में किया जायेगा. लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के संयुक्त मेरिट, चिकित्सा परीक्षण एवं कॉलेज की सीटों के आधार पर अंतिम चयन किया जायेगा.
परीक्षा की तैयारी कैसे करें
अगर आप मिलिट्री नर्सिंग सर्विस की तैयारी करना चाहते है तो आप सभी विषयों को पर्याप्त समय दें और एक तय टाइमटेबल फॉलो करें. अध्ययन सामग्री और किताबों का चयन करते समय परीक्षा में सफल रह चुके लोगों का मार्गदर्शन लेना उपयोगी होगा. पढ़ाई के साथ अपनी तैयारी को परखें. इसके लिए आप टेस्ट सीरीज की मदद ले सकती है. प्रश्नों को हल करने का अभ्यास आपकी गति को बढ़ायेगा.
अप्लाई कैसे करें
ज्वॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रूपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2021 है.
अंतिम शब्द (Last word)
दोस्तों इस लेख में आपने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में प्रवेश कैसे पायें (How to get admission in military nursing service), इसके बारे में जाना है. यदि आपको यह लेख अच्छा एवं उपयोगी लगे, तो इसे अपने परिचितो में साझा जरूर करें.
Search on google
How to get admission in military nursing service.
Military nursing service ke liye kya yogyta honi chahiye.
Military nursing service ke main institute kon se hai.
Esme selection kaise hota hai.
Exam ka preparation kaise kare.