How to get participate in NCERT Children Educational Audio-Vedio Festival. NCERT Children Educational Audio-Vedio Festival me participate kaeise kare. NCERT Children Educational Audio-Vedio Festival ke liye Apply kaeise kare, puri jankari hindi me.

एनसीइआरटी चिल्ड्रंस एजुकेशनल ऑडियो-वीडियो फेस्टिवल में हिस्सा कैसे लें. एनसीइआरटी चिल्ड्रंस एजुकेशनल ऑडियो-वीडियो फेस्टिवल के लिए आवेदन कैसे करें. इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए किन बातों का रखना होगा ध्यान, पूरी जानकारी हिंदी में.
How to get participate in NCERT Children Educational Audio-Vedio Festival

नमस्तें दोस्तों कैसें है आप, आज मैं आपको इस लेख में बताऊँगी कि एनसीइआरटी चिल्ड्रंस एजुकेशनल ऑडियो-वीडियो फेस्टिवल में हिस्सा कैसें लें (How to get participate in NCERT Childrens Educational Audio-Vedio Festival). तो आइए आगे जानते है, इसके बारे में.

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी (सीआइइटी) एनसीइआरटी, दिल्ली ने स्कूली छात्रों से 25वें ऑल इंडिया चिल्ड्रंस एजुकेशनल ऑडियो वीडियो फेस्टिवल एवं 5 वें आइसीटी मेले में शामिल होने के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. 

कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्वेश्य एजुकेशनल मीडिया प्रोफेशनल्स, टीचर एजुकेटर, ट्रेनी टीचर्स, टीचर्स एवं छात्रों के बीच रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना है. वे छात्र, जो अपनी क्रिएटिविटी को मंच प्रदान करना चाहते हैं, इस फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए 28 फरवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए एनसीइआरटी, ऑल इंडिया चिल्ड्रंस एजुकेशनल ऑडियो वीडियो फेस्टिवल एवं आइसीटी मेले का आयोजन हो रहा है. अगर आप इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आइए जानें आवेदन प्रक्रिया के बारे में. 

अप्लाई कैसे करें
इस फेस्टिवल में 3 से 18 वर्ष तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं. छात्रों को निम्न चार श्रेणियों के तहत अपने ऑडियो/वीडियो/न्यू मीडिया एंड आइसीटी/डिजिटल गेम प्रोग्राम्स की एंट्री भेजनी होगी.

1.फाउंडेशनल लेवल (एफएल) - इसमें 3 से 8 वर्ष यानी प्री-स्कूल और ग्रेड 1-2 के छात्र आवेदन कर सकते हैं.

2.प्रीपरेटरी लेवल (पीएल) - इसके तहत 8 से 11वर्ष यानी तीसरी से पांचवी कक्षा के छात्रों को आवेदन करना होगा.

3.मिडिल लेवल (एमएल) - 11 से 14 वर्ष के छठीं से आठवीं तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं.

4.सेकेंडरी लेवल (एसएल) - इसमें 14 से 18 वर्ष यानी नौवीं से बारहवीं तक के छात्र आवेदन के पात्र होंगे.

किन बातों का रखना होगा ध्यान
 छात्रों द्वारा भेजे गये ऑडियो/वीडियो/न्यू मीडिया एंड आइसीटी/डिजिटल गेम प्रोग्राम्स 1 दिसंबर, 2019 से 31 दिसंबर, 2020 के बीच तैयार किये गये हो. 1 दिसंबर, 2019 से 28 फरवरीे, 2021 के बीच बनाये गये लर्निंग आउटकम्स पर आधारित बाइट साइज के वीडियो भी एंट्री के लिए स्वीकृत होंगे. ऑडियो/वीडियो/न्यू मीडिया एंड आइसीटी /डिजिटल गेम प्रोग्राम्स की अवधि 30 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए.

लर्निंग आउटकम्स पर आधारित बाइट साइज के वीडियो की अवधि 5 मिनट से कम होनी चाहिए. 'चिल्ड्रन विथ स्पेशल नीड्स' पर आधारित कंटेट को वरीयता दी जायेगी. 


विजेताओं को मिलेगा इनाम
फेस्टिवल में बेस्ट प्रोग्राम्स की श्रेणी में चयनित विजेता को 40,000 रूपये की राशि, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा. इसके अतिरिक्त इंडिविजुअल एक्सिलेंस अवॉर्ड के लिए चयनित विजेताओं को सर्टिफिकेट के साथ 5000 रूपये इनाम के रूप में प्रदान किये जायेंगे.

अप्लाई कैसे करें
ऑल इंडिया चिल्ड्रंस एजुकेशनल ऑडियो वीडियो फेस्टिवल एवं आइसीटी मेले में हिस्सा लेने के इच्छुक छात्र 28 फरवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते है.

छात्रों को 200 रूपये आवेदन शुल्क के रूप में अदा करने होंगे. शुल्क का भुगतान एनइएफटी के माध्यम से करना होगा. जिस अकाउंट में शुल्क का भुगतान करना है, छात्रों को उपयुक्त रेजोल्यूशंस में अपने प्रोग्राम गूगल ड्राइव के माध्यम से aiceavf.prd@ciet.nic.in पर सम्मिट कर सकते है. 


अंतिम शब्द (Last word)
दोस्तों, इस लेख में एनसीइआरटी चिल्ड्रंस एजुकेशनल ऑडियो -वीडियो फेस्टिवल में हिस्सा कैसे लें (How to get participate in NCERT Children educational Audio-Vedio Festival), इसके बारे में जाना है. यदि आपको यह लेख अच्छा एवं उपयोगी लगे, तो इसे अपने परिचितो में साझा जरूर करें.

Search on google
NCERT Children Educational Audio-Vedio Festival ke liye apply kaise kare
NCERT Childrens Educational Audio-Vedio Festival me participate kaise kare
Participate karne ke liye kin baato ka rakhna hoga dhayan