How to make a Career in IIPS. Eske liye kya yogyta honi chahiye. Esme candidate select kis basis par hote hai and Esme scholarship kitni milti hai, puri jankari hindi me.


आइआइपीएस में करियर कैसे बनायें. इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. इसमें अभ्यर्थी किस आधार चयनित होते है तथा इसमें स्कॉलरशिप कितनी मिलती है, पूरी जानकारी हिंदी में.

नमस्ते दोस्तों कैसे है आप, आज मैं आपको इस लेख में बताऊँगी कि आइआइपीएस में अपना करियर कैसे बनाएं (How to make a career in IIPS), तथा इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. तो आइए आगे जानते है, इससे संबंधित आवश्यक जानकारी.

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन साइंसेज (आइआइपीएस) ने मास्टर ऑफ आटर्स /साइंस इन पॉपुलेशन स्टडीज, मास्टर ऑफ साइंस इन बायो-स्टेटिटिक्स एंड डेमोग्राफी और मास्टर ऑफ पॉपुलेशन स्टडीज कोर्स में प्रवेश करने के लिए आवेदन आमंत्रित है.प्रत्येक कोर्स की क्रमश: 55-55 सीटें हैं.तीनों कोर्सेज के शैक्षणिक सत्र की शुरूआत  से हो रही है.

पॉपुलेशन स्टडीज के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन साइंसेज (आइआइपीएस), मास्टर्स,पीएचडी और फेलोशिप प्रोग्राम में एडमिशन पाने का मौका है. कोर्सेज एवं आंदोलन प्रक्रिया के बारे में जानें विस्तार से.

आवश्यक योग्यता

मास्टर ऑफ आटर्स /साइंस इन पॉपुलेशन स्टडीज
इस कोर्स की अवधि दो वर्ष है.मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक डिग्री प्राप्त करने वाले स्नातक अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं.

मास्टर ऑफ साइंस इन बायो-स्टेटिस्टिक्स एंड डेमोग्राफी
यह भी दो वर्ष का फुल टाइम कोर्स है.मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ बायो-स्टेटिस्टिक्स/हेल्थ स्टेटिस्टिक्स/मैथमेटिक्स / स्टेटिस्टिक्स में बीए या बीएससी डिग्री प्राप्त कर चुके या अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्र आवेदन कर सकते हैं.

मास्टर ऑफ पॉपुलेशन स्टडीज
यह एक वर्ष का कोर्स है. मान्यताप्राप्त संस्थान से एंथ्रोपोलॉजी , बायो-स्टेटिस्टिक्स,डेवलपमेंट स्टडीज ,इकोनॉमिक्स,जियोग्राफी, हेल्थ स्टेटिस्टिक्स, मैथमेटिक्स,पॉपुलेशन एजुकेशन,साइकोलॉजी, रूरल डेवलपमेंट,सोशल वर्क, सोशियोलॉजी एवं स्टेटिस्टिक्स में एमए /एमएससी करने वाले छात्र आवेदन के पात्र हैं.

आयु सीमा
मास्टर ऑफ पॉपुलेशन स्टडीज कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 28 वर्ष एवं अन्य सभी मास्टर कोर्सेज के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.

 चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन टेस्ट में  प्राप्त अंकों एवं साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर होगा.ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन 10 अप्रैल ,2021 को होगा.

स्कॉलरशिप
मास्टर ऑफ आटर्स /साइंस इन पॉपुलेशन स्टडीज, मास्टर ऑफ साइंस इन बायो-स्टेटिक्स एंड डेमोग्राफी और मास्टर ऑफ पॉपुलेशन स्टडीज कोर्स में एडमिशन के लिए चयनित अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा 5000 रूपये प्रतिमाह की स्कॉलरशिप मिलेगा.

अप्लाई  कैसे करें
सभी कोर्सेज में दाखिले  के लिए अभ्यर्थी 18 मार्च, 2021 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 24 मार्च, 2021 तक इंचार्ज, एकेडमिक सेक्शन,इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पॉपुलेशन साइंसेज,गोवंदी स्टेशन रोड, देवनार, मुंबई-400088 के पते पर भेजना होगा.

 अंतिम शब्द (Last word)
दोस्तों, इस लेख में आपने आइआइपीएस (इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन साइंसेज) में करियर कैसे बनायें (How to make a Career in IIPS). इसके बारे में जाना है. यदि आपको यह लेख अच्छा एवं उपयोगी लगे, तो इसे अपने परिचितो में साझा जरूर करें.

Search on  google
How to make a Career in IIPS
Eske liye kya yogyta honi chahiye
Esme Candidate kis basis par select hote hai and Esme Scholarship kitni milti hai