M.Des कोर्स क्या है और इसे कैसे करें-What is M.Des course and how to do it.
आज के समय में हर एक लोग एक अच्छा आदमी बनना चाहते हैं और अच्छी जॉब पाना चाहते हैं इसीलिए लोग पढ़ाई करते हैं जिससे उन्हें एक अच्छी जॉब मिल सके आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि M.Des कोर्स क्या है और इसे कैसे कर सकते हैं यह सब जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें
M.Des कोर्स क्या है (What is M.Des course)
M.Des कोर्स एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जिसमें आपको डिजाइनिंग से रिलेटेड चीजों को पढ़ाया जाता है की डिजाइनिंग किस प्रकार किया जाता है इस कोर्स को आप तभी कर सकते हैं जब आप ग्रेजुएशन में डिजाइनिंग से रिलेटेड पढ़ाई की हो
M.Des कोर्स करने की योग्यता (M.Des Course Qualification)
इस कोर्स को करने के लिए योग्यता की बात करें तो आपकी योग्यता कुछ इस प्रकार होनी चाहिए
• आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना चाहिए और आपका 12th में कम से कम 50% मार्क होना चाहिए
• उसके बाद आपको किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से डिजाइनिंग जैसे स्नातक डिग्री कंप्लीट होनी चाहिए और आपको इसमें कम से कम 50% मार्क होनी चाहिए
M.Des कोर्स कैसे करें (How to do M.Des course)
M.Des कोर्स एक मास्टर डिग्री कोर्स है इसमें आपको प्रवेश लेने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के द्वारा दाखिला ले सकते हैं यह कोर्स के लिए हर एक कॉलेज यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा कराती है फिर काउंसलिंग करके जो लड़के सिलेक्ट होते हैं उनको एडमिशन देती है
M.Des कोर्स करने में कितना फीस लगेगा (Doing M.Des course. What will be the fees)
इस कोर्स के फीस के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि हर एक कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपने अनुसार इसकी फीस लेती है लेकिन अनुमान के तौर पर मैं आपको बताता हूं कि यदि आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन पाए जाते हैं तो आपका 150000 से 200000 तक फीस लग सकती है और यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज एडमिशन कराते हैं तो आपका कम से कम 550000 से 600000 तक फीस लग सकती है
M.Des कोर्स करने के बाद जॉब (Jobs after taking M.Des course)
M.Des कोर्स करने के बाद आप किसी कंपनी में डिजाइनिंग से रिलेटेड जॉब पा जाते हैं तो आपको शुरुआती सैलरी कम से कम 30000 से लेकर 40000 तक मिलती है और आप यदि उस कंपनी के लिए अच्छे से काम करने लगते हैं और वह कंपनी आप पर ट्रस्ट करने लगती है तो वह कंपनी आपकी सैलरी जरूर बढ़ाएगी और आपकी सैलरी लाखों तक जा सकती है
अंतिम शब्द
आशा करता हूं दोस्तों की हमारी यह पोस्ट "M.Des कोर्स क्या है और इसे कैसे करें" इसके बारे में आपको शुरू से लेकर अंत तक जानकारी मिली होगी यदि आपको इस पोस्ट में कोई भी समस्या आ रही हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं