एलएलबी कोर्स क्या है और इसे कैसे करें (What is an LLB course and how to do it)

दोस्तों क्या आपने कभी भी कानून का सहारा लिया है, यदि आपने कभी कानून का सहारा लिए होंगे तो आपको जरूर पता होगा कि हमें किस प्रकार से कानून का सहारा लेना पड़ता है हमें जब भी कभी कानून का सहारा लेना होता है तो हम वकील के द्वारा ही कानून का सहारा लेते हैं इसी को देखते हुए बहुत सारे स्टूडेंट का मन होता है, कि वह भी एक अच्छे वकील बने और लोगों की मदद करें।

तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि LLB कोर्स क्या है और इसे कैसे करें ताकि हम एक अच्छा वकील बन सकें।


LLB कोर्स क्या है (What is LLB Course)

LLB कोर्स एक प्रकार का कानूनी कोर्स होता है जिसमें आपको कानून के बारे में जानकारी दी जाती इस कोर्स को करके आप एक अच्छे वकील बन सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं यह कोर्स आप ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं और यदि आप चाहते हैं कि यह कोर्स हम ग्रेजुएशन के बाद नहीं ग्रेजुएशन के साथ ही करें तो आप यह कोर्स ग्रेजुएशन के साथ भी कर सकते हैं और यह कोर्स आप अपना कुछ समय बचा सकते हैं।


LLB कोर्स करने की योग्यता (LLB course qualification)

  • 12+2 पास होना चाहिए
  • आपका ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए और आपको ग्रेजुएशन में कम से कम 50% से अधिक मार्क होना चाहिए
  • यदि आप चाहते हैं कि आप ग्रेजुएशन के साथ-साथ LLB कोर्स करना तो आप LLB होंस में प्रवेश ले सकते हैं इसमें आपको ग्रेजुएशन के साथ-साथ LLB का भी कोर्स करा दिया जाता है और आपको 6 साल के बदले 5 साल में ही को समाप्त हो जाता है।

LLB कोर्स करने पर फीस (Fees for doing LLB course)

आपको इसकी फीस कॉलेज पर निर्भर करता है हर एक कॉलेज का अपना अलग-अलग  फीस होता है  यदि आप सरकारी कॉलेज से  LLB कोर्स कर रहे हैं तो आप को कम फीस देने पड़ सकते हैं और यदि आप प्राइवेट कॉलेज से LLB कोर्स कर रहे हैं तो आपको सरकारी कॉलेज के मुकाबले प्राइवेट कॉलेज में अधिक के देने पड़ सकते हैं।


LLB कोर्स करने के फायदे (Advantages of taking LLB course)

दोस्तों कोई भी कोर्स करना बुरा नहीं होता होता है, यदि आप LLB कोर्स कर लेते हैं तो आप किसी भी तहसील या कचहरी में एक अच्छा वकील बन सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।


अंतिम शब्द

दोस्तों आशा करता हूं की हमारी यह पोस्ट "LLB कोर्स क्या है और इसे कैसे करें" अच्छी और उपयोगी लगे, इसे अपने परिचितों में साझा जरुर करे. ध्यन्यवाद.