नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप ? उम्मीद करती हूँ कि आप अच्छे से होगे और अपना भविष्य उज्जवल बनाने का सपना भी देख रहे होगे | इस मंहगाई के दौर में सुखी एवं सफल जीवन बिताने के लिए पैसे की जरूरत होती है और पैसा कमाने के लिए कोई ना कोई नौकरी करना जरूरी है ताकि एक आम इंसान की सारी जरूरते पूरी हो सके | ये सारी बाते तभी सच हो सकती है जब आपको कोई सही रास्ता दिखाने वाला हो ,तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि यह लेख इसी संदर्भ में है | यह आपको सही रास्ता दिखाएँगी और आपको अपने मंजिल तक पहुँचने में मदद करेगी | तो बिना समय गंवाएँ आइए जानें कि " बैंक में कलर्क कैसे बनें एवं उससे संबंधित जानकारियाँ हिंदी में.
बैंक का नाम सुनते ही बैंक का पूरा वातावरण एवं उसकी अर्थव्यवस्था आँखो के सामने से गुजर जाता है | आपने भी आस-पास के क्षेत्र से गुजरते हुए कई बैंको देखा होगा और कुछ बैंको के नाम भी सुना होगा जैसे-इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन निर्धारित 11 राष्ट्रीय कृत बैंकों ,बैंक ऑफ बड़ोदरा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक , इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया etc.
* कलर्क के लिए बैंको में रिक्त पदों की संख्या एवं पदों का विवरण विस्तार पूर्वक :- 1557
* पदों का विवरण :-
* आंध्र प्रदेश - 10
* अरूणाचल प्रदेश -01
* असम - 16
* बिहार /झारखंड -131
* चंडीगढ़ -06
* छतीसगढ़ -07
* दादर एंड दमन - 04
* दिल्ली (एनसीटी ) -67
* गोवा - 17
* गुजरात -119
* हरियाणा -35
* हिमाचल प्रदेश -40
* जम्मू एंड काश्मीर -05
* कर्नाटक - 29
* केरल -32
* लक्षद्वीप - 02
* मध्य प्रदेश -75
* महाराष्ट्र -334
* मणिपुर -02
* मेघालय -01
* मिजोरम -01
* नागालैंड - 05
* पांडिचेरी- 03
* ओडिश -43
* पंजाब -136
* राजस्थान -48
* सिक्किम -01
* तमिलनाडु -77
* तेलंगाना -20
* त्रिपुरा - 11
* उतर प्रदेश -136
* उतराखंड -18
* प. बंगाल -125
* बैंक में कलर्क बनने के लिए परीक्षा पैटर्न :-
बैंक में कलर्क बनने के लिए अभ्यर्थियों प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी तभी आप मुख्य परीक्षा में प्रवेश पा सकते है |
मुख्य परीक्षा अधिकतम 200 अंकों की होती है ,जिसमें कुल 190 ऑब्जेक्टिव प्रश्न जनरल फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर,क्वानटेटिव एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे जाएंगे |
* शैक्षणिक योग्यता :-
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है |
* आयु सीमा :-
सामान्य वर्ग के लिए 01 सितम्बर 2020 तक न्यूनतम उम्र 20 साल व अधिकतम 28 साल है |
उम्मीदवारों का जन्म 02 सितम्बर 1992 से पहले और 01 सितम्बर 2020 के बाद नहीं हुआ हो | एससी, एसटी उम्मीदवारों को पांच साल ,ओबीसी को तीन साल और पीडब्ल्यूडी को 10 साल की अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी |
* सैलरी :-
बैंक कलर्क के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7,200 से 19,300 रूपये प्रतिमाह वेतन के रूप में मिलेगा |
* आवेदन शुल्क :-
जनरल , ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को 850 रूपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा | जबकि एससी,एसटी ,पीडब्ल्यूडी को 175 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा |
* अप्लाई कैसे करें :-
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
* चयन प्रक्रिया :-
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जायेगा | प्रारंभिक परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी , रीजनिंग एबिलिटी से कुल 100 अंकों के 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे |
अंतिम शब्द (Last word )
दोस्तों आपको यह आर्टिकल (बैंक में कलर्क कैसे बनें) तथा उससे संबंधित जानकारियां कैसी लगी ,इस पोस्ट को लाइक ,कमेंट एवं शेयर करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने परिचितों के बीच साझा जरूर करे और अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो हमें जरूर दे |
Thank you.
Tags:- Educational tips.