How to become Principal technical officer. Eske liye kya yogyta haoni chahiye. Principal technical officer ke liye apply kaise kare, puri jankari hindi me.
प्रिंसिपल टेक्नीकल ऑफिसर कैसे बनें. इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. प्रिंसिपल टेक्नीकल ऑफिसर के लिए अप्लाई कैसे करें, पूरी जानकारी हिंदी में.
नमस्तें दोस्तों कैसें है आप, आज मैं आपको इस लेख में बताऊँगी प्रिंसिपल टेक्नीकल ऑफिसर कैसे बनें (How to become Principal technical officer). तो आइए बिना समय गंवाए आगे बढ़ते और प्रिंसिपल टेक्नीकल ऑफिसर कैसे बनें, तथा इसके लिए क्या योग्यता होने चाहिए, इसके बारे में जानते है.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर ने प्रिंसिपल टेक्निकल ऑफिसर, डिप्टी लाइब्रेरियन सहित 73 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है. अगर आप इन पदों पर काम करने के लिए इच्छुक है तो आप 19 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
प्रिंसिपल टेक्नीकल ऑफिसर के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई /बीटेक / एमएससी / एमसीए की डिग्री लेना होगा.
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए
प्रिंसिपल टेक्निकल ऑफिसर के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 27 से 56 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
वेतनमान (Salary)
प्रिंसिपल टेक्निकल ऑफिसर का वेतनमान अच्छा-खासा होता है. चयनित उम्मीदवारों को 5,200 से 37,400 रूपये प्रति माह वेतन मिलता है. समयनुसार वेतनमान में प्रोन्नति भी होती है.
पदों का विवरण
ग्रुप - ए 04 पद
- टेक्निकल ऑफिसर 01
- सुपरिटेंडेंट इंजीनियर 01
- डिप्टी लाइब्रेरियन 01
- मेडिकल ऑफिसर 01
ग्रुप बी - 27 पद
- सुपरिटेंडेंट 05
- टेक्निकल असिस्टेंट 22
ग्रुप सी - 42 पद
- सीनियर टेक्नीशियन 11
- टेक्नीशियन 22
- जूनियर असिस्टेंट 09
अप्लाई कैसे करें
इस पद के लिए अप्लाई करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.nitjsr.ac.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम शब्द (Last word)
दोस्तों, इस लेख में आपने प्रिंसिपल टेक्निकल ऑफिसर कैसें बनें (How to become Principal technical) इसके बारे में जाना है. यदि आपको यह लेख अच्छा एवं उपयोगी लगे, तो इसे अपने परिचितो में साझा जरूर करें.
Search on google
How to become Principal technical officer
Eske liye kya yogyta honi chahiye
Principal technical officer ke liye apply kaeise kare