एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैसे बनें तथा उससे संबंधित जानकारियाँ हिंदी में.
                        jobkaisepaye.com
नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप? आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से बताऊँगी कि SBI स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैसे बनें एवं उससे संबंधित जानकारियाँ हिंदी में . अगर आपने भी एसबीआई बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनने का सपना पाल रखा है तो देर किस बात की है आइए मैं आपको इस लेख के माध्यम से आपको अपने सपने को साकार करने का रास्ता दिखाऊँगी और साथ ही मैं यह भी बताऊँगी कि इसके लिए आपकी क्या योग्यता होनी चाहिए तथा आपका इस पद के लिए चयनित होने पर आपको सैलरी कितनी मिलेगी और इसके लिए आप अप्लाई कैसे कर सकते है | तो आइए जानें एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैसे बनें की पूरी जानकारी विस्तार से .


SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए रिक्त पदों की कुल संख्या - 92 है |

इसके अलावा एसबीआई में मैनेजर, डिप्टी मैनेजर एवं डाटा ट्रांसलेटर पद के लिए भी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

*  शैक्षणिक योग्यता :-

SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए आपकी योग्यता पीजीडीएम, एमबीए, सीए,सीएफए, बीटेक,एमटेक , ग्रेजुएशन ,पीएचडी होनी चाहिए |


*  आयुसीमा :-

पदों के अनुरूप 25 साल व 26 साल न्यूनतम उम्रसीमा होनी चाहिए | पदों के अनुरूप 30 साल से 55 साल अधिकतम उम्रसीमा निर्धारित की गई है |


*  आवेदन शुल्क :-

General, EWS व OBC कैटगरी वालो को 750 रूपए शुल्क भुगतान करना होगा |

*  सैलरी :-

SBI PO में 23700-980 (7)-30560-1145 (2),32850- 1310 (7)-42020 के पे स्केल (वेतनमान) में अग्रिम वृद्धि के साथ स्टार्टिंग बेसिक वेतन 27620 रूपये  है | 

* अप्लाई कैसे करें :-

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर विज्ञापन संबंधित पूर्ण जानकारी आपको मिल जाएगा | पद के अनुरूप योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |


अंतिम शब्द (Last word )

दोस्तों ,आपको यह आर्टिकल " एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैसे बनें एवं उससे संबंधित जानकारियाँ कैसी लगी .मुझे इस आर्टिकल को लाइक ,कमेंट व शेयर करके जरूर बताएँ.अगर आपको यह लेख अच्छी एवं उपयोगी लगी हो तो इसे अपने मित्रों एवं परिचितो के बीच साझा जरूर करें और इससे संबंधित कोई सुझाव आपके पास हो तो हमें जरूर बताएँ. आप इस लेख को गूगल पर भी सर्च कर सकते है | मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित होगी |


            Thank you.

Tags:-Career tips.