ज्वॉइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट से शोध संस्थान में प्रवेश कैसे पायें (How to get admission in research institute from joint entrance screening test)

    
(How to get admission in research institute from joint entrance screening test, Research me admission ke liye kya yogyata honi chahiye, Joint entrance screening test ke maadhyam se career kaise banaye, full information in hindi)

ज्वॉइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट से शोध संस्थान में प्रवेश कैसे पायें, शोध संस्थान में प्रवेश पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, ज्वॉइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से करियर कैसे बनायें की पूरी जानकारी हिंदी में.

 नमस्ते दोस्तो, कैसे है आप? आज मैं आपको बताऊँगी कि ज्वॉइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट से शोध संस्थान में प्रवेश कैसे पाये तथा इसमें प्रवेश पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, तो आइए आगे जानते है, इसके बारे में.

साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड की ओर से होने वाले ज्वॉइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (JEST) के लिए आवेदन शुरू हो चुके है. देश के प्रमुख शोध संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए इस परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल, 2021 को पटना, कोलकाता, सिलिगुड़ी, भुवनेश्वर, दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों में किया जायेगा.

आप अगर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च एवं इंडियन इंस्टीट्यूटऑफ साइंस जैसे देश के प्रमुख शोध संस्थानों से पीएचडी एवं इंटीग्रेटेड पीएचडी करना चाहते हैं, तो आगे जानें ज्वॉइंट एंट्रेस स्क्रीनिंग टेस्ट के बारें में.


कौन सा विषय पढ़ना होगा शोध संस्थान में प्रवेश पाने के लिए:-

ज्वॉइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (JEST) 2021 के माध्यम से देश के प्रमुख संस्थानों में फिजिक्स, थियोरेटिकल कंप्यूटर साइंस, न्यूरोसाइंस, कंप्यूटेशनल बॉयोलॉजी या इससे संबंधित विषयों में पीएचडी / इंटीग्रेटेड पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश हासिल कर सकते है.


जेस्ट (JEST) से प्रवेश देनेवाले संस्थान:-

* आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंस,नैनीताल.
* बोस इंस्टीट्यूट ,कोलकाता.
* होमी भाभा नेशनल इंस्टीट्यूट, मुबंई.
* हरीशचंद्र रिसर्च इंस्टीट्यूट, इलाहाबाद.
* इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च, भोपाल,बरहमपुर,कोलकाता,मोहाली, पुणे,तिरूपति. जेस्ट का स्कोरकार्ड सिर्फ एक वर्ष के लिए वैध होता है.


आवश्यक योग्यता:-
 
जेस्ट में भाग लेनेवाले संस्थानों के विषय के अनुसार अपने-अपने पात्रता मापदंड हैं. पीएचडी संबंधित विषय मे एमएससी / एमइ / एमटेक / बीइ / बीटेक होना जरूरी है. इंटीग्रेटेड पीएचडी के लिए संबंधित विषय में बीएससी / बीइ / बीटेक / एमएससी / एमसीए आवश्यक हैं.


टेस्ट के पाठ्यक्रम के बारें में जानें:-

ज्वॉइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट में फिजिक्स के पेपर में मैथमेटिकल मैथड, इलेक्ट्रोमैग्नेटिज्म एंड ऑप्टिक्स, क्लासिकल मेकेनिक्स, क्वॉन्टम मेकेनिक्स, थर्मोडायनमिक्स एंड स्टेस्टिकल फिजिक्स , इलेक्ट्रॉमिक्स विषय शामिल है.


अप्लाई कैसे करें:-

जेस्ट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रूपये का भुगतान करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तियथि 14 फरवरी, 2021 है.


अंतिम शब्द ( Last word)

दोस्तों, इस लेख में आपने ज्वॉइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट से शोध संस्थान में प्रवेश कैसे पायें (How to get admission in research institute from joint entrance screening test), इसके बारे में जाना है.यदि आपको यह लेख अच्छा एवं उपयोगी लगे, तो इसे अपने परिचितो में साझा जरूर करें.


Search on google 

How to get admission in research institute from joint entrance screening test
Research me admission ke liye kya yogyta honi chahiye
joint entrance screening test ke maadhaym se career kaise banaye