How to become junior technical officer, Junior technical officer kaise bane, junior technical officer banane ke liye kya yogyata honi chahiye, junior technical officer ke maadhyam se union public service comission me career kaise banaye, full information in hindi.
जूनियर टेक्निकल ऑफिसर कैसे बनें, जूनियर टेक्निकल ऑफिसर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए तथा इसके माध्यम से यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन में करियर कैसे बनाये की पूरी जानकारी हिन्दी में.
यहां भारत भर के विभिन्न स्थानों में कनिष्ठ तकनीकी अधिकारी की नौकरी आप 2021 में प्राप्त कर सकते हैं. हम में से अधिकांंश विभिन्न कारणों से सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों में काम करना पसंद करते है. क्या आप इस प्रकार की नौकरियां 2021 की खोज कर रहें? यदि हाँ, तो आपकी खोज यहां समाप्त होती है.
यहाँ मैं आपको बताऊँगी कि आप कैसे जूनियर टेक्निकल ऑफिसर बन सकते है और अपने करियर को एक नया आयाम दे सकते है और इसके लिए आपकी क्या योग्यता होनी चाहिए. आइए आगे जानते है.
संघ लोक सेवा आयोग के अनुसार जूनियर टेक्निकल ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर सहित 249 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये 11 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
शैक्षणिक योग्यता
जूनियर टेक्निकल ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस / इंजीनियरिंग / लॉ की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए. चुने हुए व्यक्तियों को नियमानुसार परिवीक्षा पर नियुक्त किया जाएगा. इससे संबंधित विस्तृत तथा पूर्ण जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.
आयु सीमा
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 30 से 45 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
वेतनमान
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को पेमैट्रिक्स लेवल -7 से लेवल -11 के अनुरूप प्रति माह वेतन मिलेगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 25 रूपए देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी.
अप्लाई कैसे करें
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल https://upsc.gov.in/ के माध्यम से आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन रिक्रूटमेंट टेस्ट तथा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. सामान्य वर्ग को इंटरव्यू में 50 अंक लाना अनिवार्य है, जबकि एससी / एसटी को 40 अंक लाना होगा.
अंतिम शब्द (Last word)
दोस्तों, इस लेख में आपने जूनियर टेक्निकल ऑफिसर कैसे बनें (How to become junior technical officer), इसके बारे मे जाना है. यदि आपको यह लेख अच्छा एवं उपयोगी लगे, तो इसे अपने परिचितो मे साझा जरूर करें.
Search on google
Junior technical officer kaise bane
junior technical offïcer banane ke liye kya yogyta honi chahiye
junior technical officer ke madhyam se union public service comission se career kaise banaye, full information in hindi