Fashion designing me career kaise banaye. Fashion designer banane ke liye kya yogyta honi chahiye. Fashion designing ke maadhyam se apna career bright kaise banaye, puri jankari hindi me.

फैशन डिजाइनिंग में करियर कैसे बनाएं. फैशन डिजाइनिंग करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. फैशन डिजाइनिंग के माध्यम से अपना करियर उज्जवल कैसे बनाएं, पूरी जानकारी हिंदी में.
नमस्तें दोस्तो कैसे हैं आप, आज मैं आपको इस लेख में बताऊँगी कि फैशन डिजाइनिंग में करियर कैसे बनाएं (How to make a career in Fashion designing), तथा इसे करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. 
तो आइए जानते है आगे.

डिजाइनिंग अब केवल कला में रूचि रखनेवाले युवाओं का क्षेत्र नहीं रहा, बल्कि आये दिन अपडेट होती टेक्नोलॉजी और देश में मल्टीनेशनल कंपनियों की बढ़ती संख्या के मौजुदा दौर में यह क्षेत्र लागातार विस्तृत हो रहा है.

फैशन डिजाइनिंग के साथ-साथ इस इंडस्ट्री में युवाओं के लिए ग्राफिक डिजाइनिंग, ऑटोमोबाइल डिजाइनिंग, टेक्सटाइल डिजाइनिंग व एमिनेशन समेत कई विकल्प उपलब्ध हैं, जहां वे सफल करियर की नींव रख सकते हैं.
आप अगर कलात्मकता के साथ डिजाइनिंग से संबंधित नयी तकनीक में रूचि रखते हैं, तो इस क्षेत्र में करियर के बेहतरीन मौके प्राप्त कर सकते हैं. 

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआइडी) के यूजी व पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 भी आपके लिए इस इंडस्ट्री में प्रवेश का माध्यम बन सकता है. आइए जानें इस परीक्षा एवं डिजाइन इंडस्ट्री से संबंधित करियर विकल्पों के बारे में विस्तार से.

इस क्षेत्र से जुड़े कुछ आवश्यक तथ्य
मान्यताप्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में दसवीं पास करने के बाद आप सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स के साथ डिजाइनिंग के क्षेत्र में प्रवेश कर सकते है. तथा अगर आप इस क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं, तो 12 वीं के बाद डिजाइन में स्नातक, परास्नातक या स्पेशलाइजेशन करना आपके लिए बेहतर होगा. 

आपका इरादा अगर देश के शीर्ष संस्थानों से डिजाइनिंग में यूजी व पीजी करना है, तो इसके लिए आपको अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेस एग्जाम फॉर डिजाइन (यूसीड), कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (सीड), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन की ओर से आयोजित डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) जैसी परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार करना होगा.

डिजाइनिंग
डिजाइन से जुड़े कुछ स्पेशलाइजेशन ऐसे भी हैं, जो केवल मैथ्स के छात्रों को आगे बढ़ने का मौका देते हैं, जैसे वेब डिजाइन, रोबोटिक्स डिजाइन, साउंड डिजाइन आदि.

डिजाइन से जुड़े हैं कई उप-क्षेत्र
डिजाइनिंग के बढ़ते दायरों के साथ आज इस क्षेत्र से कई उप-क्षेत्र जुड़ चुके हैं. इनमें मुख्य रूप से इंटीरियर डिजाइन, ग्राफिक डिजाइन, ऑटोमोबाइल डिजाइन, वेब डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, ज्वेलरी डिजाइन, प्रोडक्ट डिजाइन, इंडस्ट्रियल डिजाइन, गेम डिजाइन, लेदर डिजाइन, मल्टीमीडिया डिजाइन, निटवियर डिजाइन, सिरेमिक डिजाइन, एनिमेशन डिजाइन, फैशन डिजाइन आदि शामिल हैं. आप अपनी रूचि एवं योग्यता के अनुसार इनमें से किसी भी विषय का चयन कर सकते हैं.


मौके पहचान बनाने के
इंडस्ट्री में आपके चुने गये स्पेशलाइजेशन के आधार पर आपको अलग पहचान बनाने के कई विकल्प देती है. इंडस्ट्री में यदि आप फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं, तो फैशन डिजाइनर, फैशन कंसलटेंट, पर्सनल स्टाइलिस्ट, एम्ब्रायडरी मेकर आदि के रूप में काम कर सकते हैं.

अन्य स्पेशलाइजेशन के साथ आप इलस्ट्रेटर, राइटर एंड ड्राफ्टर, म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी मैनेजर, गेम डिजाइनर, वेब डिजाइनर, ग्राफिक डिजाइनर, टेक्निकल डिजाइनर, ऑटोमोबाइल डिजाइनर, पैटर्न मेकर / कॉस्टयूम डिजाइनर /क्लॉथ डिजाइनर, सिविल मेकेनिकल इंजीनियर, आर्किटेक्ट-बिल्डिंग/इन्फ्रास्ट्रक्चर डिजाइन, प्रोडक्ट डिजाइनर और इंटीरियर डिजाइनर आदि के रूप में खुद को स्टेबलिश कर सकते हैं.

ज्वेलरी डिजाइनिंग भी एक अच्छा करियर विकल्प है. आप चाहें तो किसी संस्थान के साथ जुड़कर डिजाइनिंग लेक्चरर या प्रोफेसर के रूप में काम कर सकते हैं. वहीं जर्नलिज्म के क्षेत्र में फैशन जर्नलिस्ट, राइटर व क्रिटिक के रूप में अपनी पहचान बना सकते हैं.


एनआइडी  डीएटी 2021 के लिए अप्लाई कैसे करें
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआइडी) ने चार वर्षीय अंडर ग्रेजुएट एवं ढ़ाई वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यहां दाखिला के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को एनआइडी द्वारा आयोजित होनेवाले डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (एनआइडी डीएटी 2021) में शामिल होना होगा.


यूजी कोर्स 
इस परीक्षा के जरिये अभ्यर्थी एनआइडी अहमदाबाद के सिरेमिक एंड ग्लास डिजाइन (19 सीटें), फर्नीचर एंड इंटीरियर डिजाइन (13 सीटें), प्रोडक्ट डिजाइन (19 सीटें), एनिमेशन फिल्म डिजाइन (19 सीटें) और टेक्सटाइल डिजाइन (13 सीटें) के बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडेस) कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं.

एनआइडी आंध्र प्रदेश में बीडेस के लिए कम्युनिकेशन डिजाइन, इंडस्ट्रियल डिजाइन, टेक्सटाइल एंड अपेरल डिजाइन की कुल 75 (25-25-25) सीटे हैं. एनआइडी हरियाणा, मध्य प्रदेश और असम में छात्रों को इंडस्ट्रियल डिजाइन, कम्युनिकेशन डिजाइन और टेक्सटाइल एंड अपेरल डिजाइन में बीडेस करने का मौका मिलेगा.


पीजी कोर्स
एनआइडी डीएटी परीक्षा 2021 के माध्यम से अभ्यर्थियों को एनआइडी अहमदाबाद, गांधी नगर और बेंगलुरू के मास्टर कोर्सेज में दाखिला लेने का मौका मिलेगा. एनआइडी अहमदाबाद में छात्र सिरेमिक एंड ग्लास डिजाइन की 12 सीटों, फर्नीचर एंड इटीरियर डिजाइन, फिल्म एंड वीडियो कम्युनिकेशन,एनिमेशन फिल्म डिजाइन,ग्राफिक डिजाइन,प्रोडक्ट डिजाइन और टेक्सटाइल डिजाइन की क्रमशः 19-19 सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे. 

एनआइडी गांधी नगर में टॉय एंड गेम डिजाइन की 12 सीटों के अलावा अपेरल डिजाइन, लाइफ एसेसरी डिजाइन, स्ट्रेटिक डिजाइन मैनेजमेंट, न्यू मीडिया डिजाइन, फोटोग्राफी डिजाइन, ट्रांसपोर्टेशन एंड ऑटोमोबाइल डिजाइन में प्रत्येक की 19 सीटों को भरा जायेगा.


आवश्यक योग्यता 
बीडेस कोर्स के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में 12 वीं पास करनेवाले छात्र आवेदन कर सकते हैं. वहीं एमडेस में एडमिशन के लिए आवेदन करनेवाले अभ्यर्थी के पास स्नातक डिग्री होनी चाहिए.

आवेदन प्रक्रिया
एनआइडी डीएडी 2021 में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी एनआइडी की वेबसाइट के माध्यम से 7 फरवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


अंतिम शब्द (Last word)
दोस्तों, इस लेख में आपने फैशन डिजाइनिंग में करियर कैसे बनाएं (How to make a career in Fashion designing) इसके बारे में जाना है. यदि आपको यह लेख अच्छा एवं उपयोगी लगे, तो इसे अपने परिचितो में साझा जरूर करें.

Search on google
Fashion designing me career kaise banaye
Designer banane ke liye kya yogyta honi chahiye
Fashion designing ke maadhyam se apna career bright kaise banaye puri jankari hindi me