ऑडिटर और अकाउंटेंट ऑफिसर कैसे बनें .
(How to become Auditor and Accountant Officer).
                       jobkaisepaye.com
नमस्तें दोस्तों , कैसे है आप? उम्मीद करती हूँ आपकी लाइफ मजे में कट रही  होगी | आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई सेंटल होना चाहता ताकि वह अपना भविष्य उज्जवल बना सके | किसी को बचपन से ही हिसाब जोड़ने में रूचि होती है ,यही रूचि उनको आगे ले जा सकती है अगर वो थोड़ा सा ध्यान दे और मेरे द्वारा लिखित लेख को ध्यान से पढ़े तो वो ऑडिटर और अकाउंटेंट ऑफिसर बनकर अपना भविष्य सुरक्षित बना सकते है | तो आइए जानें ऑडिटर अकाउंटेंट ऑफिसर कैसे बनें तथा उससे संबंधित जानकारियां हिंदी में.

* कुल  रिक्त पदों की संख्या :-10,811

* शैक्षणिक  योग्यता :-

इच्छुक उम्मीदवारों को मान्यताप्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री लेनी होगी | इसके अलावा स्नातक के समकक्ष डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है |

* Age limitation:-

इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए | आरक्षित जातियों को आयुसीमा में किसी भी प्रकार की कोई छूट प्रदान नहीं किया गया है |

*चयन प्रक्रिया:-

योग्य उम्मीदवारों का चयन  लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा | उम्मीदवारों को प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा देनी होगी | जो उम्मीदवार मुख्य प्रारंभिक परीक्षा में उर्तीण होंगे वही मुख्य परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे | मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर उम्मीदवारों का चयम होगा |

*   वेतनमान:-

चयनित उम्मीदवारों को 29,200 से 92,300 रूपये प्रति माह वेतन मिलेगा |

* आवेदन शुल्क :-

इन पदों के लिए आवेदन करने वालों के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है | इन पदों के लिए अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति, पूर्व सैनिकों के लिए आवश्यक  अन्य रियायतें नहीं दी जाएंगी | इस संबंध में केंद्र सरकार द्वारा  समय-समय पर जारी किए गए आदेश सिर्फ भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग में कार्यरत व्यक्तियों पर ही लागू होता है |

* आवेदन कैसे करें :-

इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज आखिरी तिथि से पहले भेज दे |

*  अंतिम शब्द (Last word):-

दोस्तों,  आपको यह लेख ऑडिटर और अकाउंटेंट ऑफिसर कैसे बनें की पूरी जानकारी हिंदी में और उससे संबंधित आवश्यक जानकारियां कैसी लगी | इस पोस्ट को लाइक, कमेंट और शेयर करके हमें बताएं कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी |अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो अपने परिचितों में साझा जरूर करें.

          Thank you.

Tags:- Educational tips.