सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टूल डिजाइन ,हैदराबाद में प्रवेश कैसे पाएं (How to get admission in Central Institute of tool design).योग्यता भर्ती और आवेदन करने की पूरी जानकारी हिंदी में .
हर व्यक्ति का सपना अपने पैरो पर खड़ा होना होता है तथा उच्च शिक्षा प्राप्त करना होता है | आपका सपना साकार तभी हो पाएगा जब आप अपने सपने तक पहुँचने का रास्ता जान पाएँगे | आपके रास्ते को आसान बनाने के लिए इस आर्टिकल में बताऊँगी कि सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टूल डिजाइन ,हैदराबाद में प्रवेश कैसे पाएँ एवं उससे संबंधित जानकारियाँ हिंदी में.तो आइए जाने कि सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टूल डिजाइन ,हैदराबाद में प्रवेश कैसे पाएँ............


केंद्र सरकार के सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टूल डिजाइन,हैदराबाद ने टूल ,डाइ एंड मोल्ड मेकिंग (डीटीडीएम),इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (डीइसीइ),अॉटोमेशन एंड रोबोटिक्स इंजीनियरिंग (डीकेआरइ) और प्रोडक्शन के डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के लिए छात्रों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक छात्र प्रवेश पाने के लिए 22 मई,2021 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
      सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टूल डिजाइन, हैदराबाद में चार वर्षीय और तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.यदि आप केंद्र सरकार द्वारा स्थापित इस संस्थान में दाखिला लेना चाहते हैं,तो आइए जानें कोर्स एवं आवेदन प्रक्रिया के बारें में विस्तार से..........


* कोर्स :-

 डिप्लोमा इन टूल, डाइ एंड मोल्ड मेकिंग (डीटीडीएम ) चार वर्षीय (आठ सेमेस्टर) कोर्स है,जबकि डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (डीइसीइ),डिप्लोमा इन ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स इंजीनियरिंग (डीकेआरइ) और डिप्लोमा इन प्रोडक्शन (डीपीइ) कोर्सेज की अवधि तीन वर्ष है. प्रत्येक कोर्स के तहत 60 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा .इन कोर्सेज में प्रवेश प्राप्त करनेवाले छात्र को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 1000 रूपये,प्रति सेमेस्टर कोर्स फीस 20 हजार रूपये और ऑक्शन डिपॉजिट 1000 रूपये अदा करने होंगे.

*दाखिला कैसे पाएँ :-

चार वर्षीय डीटीडीएम कोर्स के लिए मान्यताप्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत (अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के छात्र 45 प्रतिशत ) अंको से दसवीं पास करनेवाले आवेदन कर सकते हैं.अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 19 वर्ष होनी चाहिए. तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्सेज के लिए सिर्फ 10वीं पास योग्यता और अधिकतम 19 वर्ष होनी चाहिए .आयु की गणना 22 मई,2021 के आधार पर होगी | अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को ऊपरी आयुसीमा में पाँच वर्ष की छूट मिलेगी.


*  प्रवेश परीक्षा :-

न कोर्सेज में दाखिला एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से मिलेगा . एंट्रेंस टेस्ट में दसवीं स्तर के मैथमेटिक्स,साइंस ,इंग्लिश, एप्टीट्यूट एवं जनरल नॉलेज के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे  जायेंगे.टेस्ट की अवधि डेढ़ घंटे की होगी. एंट्रेंस एग्जामिनेशन की संभावित तिथि 30 मई ,2021 है .


*  अप्लाई कैसे करें:-

इच्छुक अभ्यर्थी सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टूल डिजाइन (सीआइटीडी),हैदराबाद की वेबसाइट से एप्लीकेशन फार्म डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल सकते है .निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरने के बाद मांगे गये दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र के लिए 22 मई, 2021 तक अप्लाई कर सकते है |

* आवेदन शुल्क :-

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 700 रूपये एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 350 रूपये का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट या ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से करना होगा |


अंतिम शब्द (Last word ):-

दोस्तों आपको यह पोस्ट (How to get admission in central Institute of tool design, hadarabad )कैसी लगी मुझें पोस्ट पर लाइक कमेंट और शेयर करके जरूर बताएं और अगर आपको इससे संबंधित कोई सुझाव आपके पास हो तो हमें अवश्य दें |अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने परिचितों में साझा जरूर करें.|


                 Thank you.

Tags:- Educational tips.