मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट कैसे बने.(How to become Medical  Technologist).Educational eligibility, Age Limitation, salary ,apply karne ki puri information hindi me.
                     jobkaisepaye.com
नमस्कार दोस्तों! कैसे हो आप ? आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से चिकित्सा जगत से संबंधित कुछ जानकारियां दूँगी | अगर आपने भी चिकित्सा जगत में अपना योगदान देने का सोच रखा है तो वह समय आ गया जबकि आपका सपना साकार होगा | अगर आप मेडिकल में जाने का सोच रहे है तो एक पद आपके लिए ही है और वह पद है मेडिकल टेक्नोलॉजी का पद | इसके लिए आपके पास कुछ योग्ताएं एवं एक निश्चित आयु सीमा होनी चाहिए | इन सभी जानकारी की प्राप्ति हेतु आपको मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट कैसे बने ,पर लिखित आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा | तो आइए जानें मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट कैसे बने से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ.........


रिक्त  पदों की संख्या :- 1,647

*  शैक्षणिक  योग्यता :-

मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट बनने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से डब्ल्यूबीसीएचएसई से फिजिक्स ,केमेस्ट्री और बायोलॉजी के साथ बारहवीं या इसके समकक्ष करना होगा | इससे संबंधित विस्तृत तथा पूर्ण जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है |


*  Age Limitation :-

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 21 से 39 साल के बीच होनी चाहिए | जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी |

*  सैलरी :-

इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 28,900 रूपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा |


*  अप्लाई  कैसे करें:-

इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.wbhrb.in/ के  माध्यम आप ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है |


* चयन प्रक्रिया :-

शैक्षणिक योग्यता, अनुभव तथा इंटरव्यू के आधार पर होगा | बारहवीं के आधार पर 25 अंक , डिप्लोमा अथवा डिग्री के आधार पर 50 अंक, अनुभव के आधार पर 2 से लेकर 10 अंक तथा इंटरव्यू के आधार पर 15 अंक दिये जाएंगे |


      अंतिम शब्द (Last word) :-

दोस्तों ! आपको यह आर्टिकल मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट कैसे बनें (How to become  Medical Technologist ) कैसी लगी ,मुझे पोस्ट पर लाइक, कमेंट और शेयर करके जरूर बताइएगा और आर्टिकल आपको अच्छी लगे तो इसे अपने परिचितो में साझा जरूर करें |

                  Thank you.

Tags:-Educational tips.