नमस्कार दोस्तों , कैसे है आप ? क्या आपको एक डॉक्टर की पोशाक पसंद और आपके भी मन में कभी यह ख्याल आता है कि काश आपको भी एक दिन पहनने के लिए मिल जाए तो कितना अच्छा होता .तो निःसंदेह आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है अगर आप अपना करियर मेडिकल के क्षेत्र में बनाएँ तो शायद आपकी अभिलाषा जरूर पूर्ण होगी | तो देर किस बात की है .आइए जानें कि मेडिकल कंसल्टेंट कैसे बनें............
* कुल रिक्त पदों की संख्या :- 07
* शैक्षणिक योग्यता :-
मेडिकल कंसल्टेंट बनने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल मेडिसिन में एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करना होगा |
* उम्मीदवारों को किसी हॉस्पिटल या क्लिनिक में एलोपैथिक सिस्टम में एक मेडिकल प्रैक्टिसनर के रूप में प्रैक्टिस करने का न्यूनतम दो साल का अनुभव भी होना चाहिए |
* आयुसीमा :-
मेडिकल कंसल्टेंट की आयुसीमा 60 वर्ष से अधिकतम नहीं होनी चाहिए |
* Salary :-
मेडिकल कंसल्टेंट की वेतनमान 1,35000 होती है | जो कि आरबीआई के नियमों के अनुरूप होती है |
* अप्लाई कैसे करें :-
इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज भेजकर कर सकते है |
* चयन प्रक्रिया :-
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू तथा मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा |
मेडिकल कंसल्टेंट बनने के लिए आपको मेहनत करनी होगी फिर मंजिल आपके कदमों मे होगी ,इसके लिए आपको समय-समय पर फार्म की तारिख की जाँच करते रहनी होगी और आप आवेदन ऑफलाइन कर सकते है |
अंतिम शब्द (Last word ) :-
दोस्तों , आपको यह पोस्ट " मेडिकल कंसल्टेंट कैसे बनें (How to become Medical Consultant ) से संबंधित जानकारियाँ , हिंदी में. कैसी लगी ,पोस्ट को लाइक ,कमेंट एवं शेयर कर जरूर बताएँ . अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने परिचितों के बीच साझा जरूर करें.और अगर आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सुझाव हो तो वो जरूर दें.
Thank you.
Tags:- Career tips.