फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बनें .
( How to become a Forest officer)
                       jobkaisepaye.com
 Forest officer kaise bane .Forest officer banne ke liye kya eligibility /yogyta honi chahiye.Eske liye candidate ki age limitation kitni honi chahiye. Forest officer ke liye selection ke baad salary kitni hoti hai or eski selection process kya hoti hai or eske liye apply kaise kare,ki full detail information in hindi.
             (फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बनें.वन विभाग ऑफिसर बनने के लिए क्या अर्हताएं एवं योग्यता होनी चाहिए .इसके लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा कितनी होनी चाहिए.फॉरेस्ट ऑफिसर के चयन के बाद वेतन कितनी होती है तथा इसके लिए चयन प्रक्रिया क्या होती है तथा इसके लिए आवेदन कैसे करें की पूरी जानकारी हिंदी में.)
सुप्रभात ! कैसे हैं आप ? आशा करती हूँ आप मजे में होंगे | आज मैं आपका बिना कीमती वक्त गंवाएं इस लेख में बताऊँगी कि फॉरेस्ट ऑफिसर (वन विभाग अधिकारी ) कैसे बनें.(How to become a Forest officer ) तथा इससे संबंधित आवश्यक एवं उपयोगी जानकारियां भी दूँगी ताकि आपको फॉरेस्ट अॉफिसर बनने में मदद मिल सके. तो आइए जानें कि फॉरेस्ट ऑफिसर (वन-विभाग अधिकारी ) कैसे बनें से संबंधित जानकारियाँ......

फॉरेस्ट ऑफिसर(वन अधिकारी) कैसे बनें.

यदि आप प्रकृति प्रेमी है तथा आपको वनस्पति एवं वन्य जीवों से प्यार है | और इतना ही नही बल्कि आपके मन को हरियाली लुभाती है ,तो यकीन मानिए आप इस पद के लिए ही बने है तथा यह पद आपको पाकर गौरवान्वित हो उठेगा | तो इंतजार किस बात की है आइए जानते है फॉरेस्ट ऑफिसर बनने से संबंधित जानकारियों के बारे में जो आपका आगे का रास्ता प्रशस्त करेगा | एक वन -विभाग अधिकारी का पद अत्यंत जिम्मेदारी का होता है तथा इस पद की गरिमा बनाए रखने के लिए ही आपको प्राकृतिक संपदाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है | इसके लिए आपको भारत सरकार द्वारा निर्धारित दिशा -निर्देशो का पालन करना होगा | इन दिशा-निर्देशों के अंतगर्त जंगल की अवैध कटाई तथा जंगल के पशुओं की निर्मम हत्या पर प्रतिबंध लगाना होता है |आइए जानें वन अधिकारी से संबंधित जानकारियां विस्तार से...........


फॉरेस्ट ऑफिसर क्या होता है ?

फॉरेस्ट ऑफिसर वह व्यक्ति विशेष होता है जिसे भारत सरकार द्वारा वन तथा वन्य जीवों के सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी जाती है ,जिन्हें भारत सरकार द्वारा निर्धारित दिशा -निर्देशों का पालन करना होता है | एक फॉरेस्ट ऑफिसर का कार्य होता है कि वह तैनाती के क्षेत्र में सभी प्रकार के जैविक स्त्रोतो, जीवों, वनस्पतियों की स्थिति का आकलन ,सर्वेक्षण, संरक्षण और रिपोर्टिंग करें.
सरकार द्वारा निर्धारित नियमों एवं मानकों के अनुरूप क्षेत्र की वनीय भौगोलिक स्थिति के संरक्षण के लिए और वर्धन के लिए कार्य करना फॉरेस्ट ऑफिसर या वन अधिकारी की प्रमुख जिम्मेदारी होती है |
                    फॉरेस्ट ऑफिसर का पद केंद्र और राज्य सरकार के पर्यावरण ,वन एवं कृषि मंत्रालयों और संबंद्ध विभागों, कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमो,आदि में होता है | वन से संबंधित किसी भी संगठन में फॉरेस्ट ऑफिसर का पद ग्रुप 'बी' के स्तर का होता है |


फॉरेस्ट ऑफिसर (वन अधिकारी) कैसे बनें तथा वन विभाग अधिकारी की अहम भूमिका क्या होती है ?


फॉरेस्ट ऑफिसर बनने के लिए उसकी भूमिका के बारे में जानकारी होना अत्यांवश्यक होता है|
एक फॉरेस्ट ऑफिसर की भूमिका किसी भी क्षेत्र में पर्यावरण, वन्य व्यवस्था,हरित संरक्षण के संदर्भ में महत्वपूर्ण होती है. फॉरेस्ट ऑफिसर को सुनिश्चित करना होता है कि तैनाती के क्षेत्र में केंद्र या राज्य सरकार  के मानको एवं नियमों के अनुरूप वनीय व्यवस्था का संरक्षण स्थानीय प्रशासन की मदद से करें.इसलिए फॉरेस्ट ऑफिसर बनने के लिए आवश्यक स्किल्स में से जरूरी है कि आपको विभिन्न प्रकार के वन्य जन-जीवन (जीव,पादप इत्यादि ) और उसके संरक्षण की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए|
                 संघ  लोक सेवा आयोग द्वारा वन -अधिकारी भर्ती का आयोजन किया गया है | यह भर्ती आयोग द्वारा वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है |  इस परीक्षा को तीन चरणों में विभाजित किया गया है |


*  प्रारंभिक परीक्षा
*  मुख्य परीक्षा
* साक्षात्कार

* प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

 
वन अधिकारी पद के लिए सर्वप्रथम आपको प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ेगा | इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को पूछा जाता है |यदि आप इस परीक्षा को सफलतापूर्वक उतीर्ण कर लेते है,तो आपको मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया जाता है |


*   मुख्य  परीक्षा (Mains).

जब आप प्रारंभिक परीक्षा पास कर जाते हो तो आपको सहज ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया जाता है | यदि आप मुख्य परीक्षा में भी सफल हो जाते है तो आपको अंतिम चरण साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है |

* साक्षात्कार (Interview)

मुख्य परीक्षा के बाद आयोग के द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया जाता है |साक्षात्कार में आयोग द्वारा निर्धारित समिति के समक्ष आपको साक्षात्कार देना होता है | समिति के सदस्य वन -विभाग क्षेत्र विशेषज्ञ होते है,जो आपकी संपूर्ण प्रतिभा की जाँच करते है,यदि आप समिति के अनुरूप सभी प्रश्नों का उतर सही ढंग से दे देते है,तो आपका चयन वन अधिकारी पद के लिए चयन हो जाता है |


* शैक्षणिक योग्यता (Educational eligibility )

भारतीय वन सेवा अधिकारी के लिए आपको गणित ,प्राणी विज्ञान, भूविज्ञान ,सांख्यिकी,भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान,पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन या चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े किसी एक विषय में ग्रेजुएशन की परीक्षा उतीर्ण करना अनिवार्य होता है |


Age limitation (आयुसीमा )

उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष के मध्य होनी अनिवार्य है |  सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 01अगस्त 2020 को 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की आयुसीमा में छूट दी गई है |

*आवश्यक विषय-चयन:-


. कृषिविज्ञान
. पशुपालन और पशुचिकित्सा विज्ञान
. रसायन विज्ञान
.गणित और सांख्यिकी
.असैनिक अभियंत्रण
. इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग
. भारतीय इतिहास
. मैकेनिकल इंजीनियरिंग
. भौतिक विज्ञान
.राजनीति विज्ञान

वेतनमान (salary)

चयनित आईएफएस उम्मीदवारों का प्रारंभिक वेतन पे-मैट्रिक्स लेवल -6 के अनुरूप 10,5600 रूपये (बेसिक)+डीए (2 प्रतिशत +टीए (36000)+एचआरए (तीस प्रतिशत )=लगभग 80000 रूपये प्रतिमाह वेतन के रूप में मिलता है|


* अप्लाई कैसे करें:-

इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in/ के माध्यम से आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन मोड मे आवेदन कर सकते है |


चयन प्रक्रिया:-

लिखित परीक्षा, इंटरव्यू तथा शारीरिक सामथ्य परीक्षा के आधार पर किया जायेगा | इसके लिए कुछ शारीरिक मानदंड निर्धारित किये गए है| जैसे हाइट 163 सेमी (पुरूष उम्मीदवारों के लिए, महिलाओ के लिए 150 सेमी) ,चेस्ट 84 सेमी (न्यूनतम 5 सेमी का फुलाव ) ,आदि |


अंतिम शब्द (Last word )


मुझे उम्मीद है दोस्तों की आपको ये आर्टिकल पढ़ने में काफी मजा आया होगा (How to become  a Forest officer) सरकारी  वन अधिकारी कैसे बने Full detail infosmation in hindi ) में सारा कुछ मैने बताने की पूरी कोशिश की है ताकि आपको हर एक चीज की जानकारी मिल सके इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद |आपको यह आर्टिकल अच्छा एवं उपयोगी लगे तो मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट जरूर कीजिएगा |

Tags :-Education tips.