नमस्कार दोस्तों, आजकल की चकाचौंध भरी जिंदगी सबको आकर्षित करती है ,एेसे में न्यूज एडीटर/पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाना युवाओं के ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा है | पर आज की युवा पीढ़ी को अगर सही रास्ता ना मिले तो उन्हें भटकते देर नही लगती | एेसे में नयी युवा पीढ़ी को अगर सही रास्ता दिखाया जाए तो उनमें से बहुत सारी छिपी प्रतिभाएँ उभर कर सामने आएगी और समाज के उत्थान में अपना अहम् योगदान भी देगी |
न्यूज एडीटर / पत्रकार एक एेसी ही उर्जा का स्त्रोत है जिनकी ऊर्जा का सही उपयोग उनकी कलम के माध्यम से होता है | पत्रकार वह व्यक्ति विशेष होता है जिनका काम न्यूज पेपर में नई-नई खबरों को एक नये अंदाज में पेश करना होता है | वे समाज की गतिविधियों से आम जनता को रू-ब-रू करवाना होता है और रोज आमजनता तक नई-नई जानकारियों से अवगत कराना होता है | एक पत्रकार / न्यूज एडीटर के लिए उसकी कलम ही उसकी ताकत होती है |वह चाहे तो अपनी कलम की ताकत का इस्तेमाल करके विध्वंस और विभाजन की स्थिति भी पैदा कर दे |वह चाहे तो अपनी कलम का सही और ईमानदारी से इस्तेमाल कर किसी गुनाहगार को सजा भी दिला दे और किसी बेगुनाह को फांसी के फंदे से भी बचा ले |
आप में से एेसे बहुत से पाठक होंगे जिन्हें ये जानना है कि आखिर पत्रकार बनने के लिए क्या करना चाहिए | पत्रकार बनना आसान नही है क्योंकि पत्रकार बनने के लिए कभी-कभी कई अग्निपरीक्षाओं से गुजरना पड़ता है ,और कई चीजों को इन्हें समझने और करने की आवश्यकता होती है | अगर आपका भी सपना एक पत्रकार बनना है और आपकी लेखनी में वो बात है जो एक पत्रकार के अर्हताओ पर सटिक बैठती है तो जी हाँ आप पत्रकार बनने के योग्य है | और आपको बस जरूरत है तो आपको सही रास्ता दिखाने वाले व्यक्ति की जो आपका मार्गदर्शन कर सके | तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नही है | मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊँगी कि पत्रकार कैसे बनें .इसके लिए आपको यह आर्टिकल ध्यान से पढ़नी होगी |तो आइए सबसे पहले यह जानें कि पत्रकार किसे कहते हैं............
* पत्रकार किसे कहते है :-
एक पत्रकार /न्यूज एडीटर (journalist) वह व्यक्ति विशेष होता है जिसका काम डेटा इकट्ठा करना और सामाचार पत्रों में खबरो को प्रस्तुत कर अपनी लेखनी का जौहर दिखाना होता है |
दुनिया भर में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के राजनीतिक ,सांस्कृतिक,धार्मिक, शैक्षिक ,सामाजिक और प्राकृतिक क्षेत्रों आदि में कई घटनाएँ घटित होती रहती है और आमजनता को उसके बारे में सारी जानकारी मिलती रहती है ,तो यह एेसा पॉसिबल होने के लिए सूचना एकत्र करना और उसे सही तरीके से आमजनता के समक्ष प्रस्तुत करना ही पत्रकारिता कहलाता है.
एक सत्यनिष्ठ पत्रकार को चाहिए कि सच्चाई और नैतिकता पर विचार करके रिपोर्ट बनाएँ. पत्रकार बनने के लिए आपकी writing skill अच्छी होनी चाहिए .आपके पास एेसी
Skill होनी चाहिए जिससे लिखित रूप में तथ्यों को प्रकट किया जा सके .आपकी भाषा शैली एेसी होनी चाहिए ताकि आमजनता सरलता से पढ़ सके |
जनता की सेवा की भावना के बिना ,एक पत्रकार की लेखनी एक हथियार बन सकता है जो समाज में अराजकता का मुख्य कारण भी बन सकता है ,अत: आप कोई एेसी खबर छापने से बचें जिससे विभाजन पैदा हो जाए |
* एक सफल पत्रकार कैसे बने:-
1) किसी पर तथ्य पर ध्यान दे और हर विषय का गूढ़ता से अध्ययन करें:-
एक सफल एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार बनने के लिए आपको अपने लेखन पर ध्यान देना चाहिए|अगर आपकी बेसिक चीजो पर पकड़ अच्छी होगी तभी आपका प्रदर्शन भी अच्छा होगा |
राजनीतिक, संस्कृति,धर्म, सामाजिक और वर्तमान मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों के बारें में गहराई से ज्ञान पत्रकारिता लेखन में सहायक होती है |
यदि आप एक विश्वसनीय पत्रकार बनना चाहते हैं तो यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि अबतक आपके पढ़ने से जो ज्ञान प्राप्त हुआ अब वह उपयोगी साबित होगा ,जब भी विभिन्न background वाले स्त्रोतों का साक्षात्कार करने की बात आएगी |
2) न्यूज पढ़े और सुने :-
एक पत्रकार के रूप में, आपको हर नई खबरों से अपडेट रहना बेहद जरूरी है,क्योंकि वे मामले व घटना आपके ज्ञानवृद्धि के लिए आवश्यक ताकि आपको लिखने का आयडिया मिलता रहे |
आप हर प्रकार की जानकारी अपने पास रखे ताकि आपको लिखते समय कुछ रेलिवेंट इनफॉरमेंशन आप ऐड कर सके |
3) लिखने की गति बढ़ाएं:-
जैसा कि मैने बताया कि एक सफल पत्रकार बनने के लिए लेखन बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए आपको लिखने की गति बढ़ाएं ताकि आप अपनी राइटिंग स्कील को बेहतर से बेहतरीन बना सके |
4) सही व्याकरण का सही जगह उपयोग करना सीखें:-
जनता को जानकारी प्रसारित करने में, आपके द्वारा उपयोग की जाने वाली शब्दावली पर ध्यान देना अतिआवश्यक है | क्योंकि सभी शब्दों के सार्वभौमिक अर्थ नहीं होते हैं और बहुत से लोग आसानी से समझ जाते है.ताकि आप किसी भी जानकारी को पाठको तक सरल भाषा में पहुँचा सके |
5) अपने से सीनियर पत्रकारों से सीखें:-
परिश्रम पूर्वक पढ़ने और लिखने से कौशल विकसित करने के अलावा, आप अच्छे पत्रकारों से भी अच्छी चीजें भी सीख सकते है.
सेमिनार या कार्यशालाओं में भाग ले ताकि आप अन्य पत्रकारो के साथ संपर्क बना सके .और आप अपने अनुभव एवं सुझावों का भी आदान -प्रदान कर सके |
6) कोर्स:-
पत्रकार बनने के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन लेवल पर पत्रकारिता की डिग्री प्रदान की जाती है . इसके लिए आप किसी भी recognised board से किसी भी स्ट्रीम में कक्षा 12वीं पूरी करने के बाद बैचलर ऑफ जर्नलिस्म एन्ड मास कम्यूनिकेशन का कोर्स करना होगा | आप अपनी ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद , मास्टर्स इन जर्नलिश्म ऐन्ड मास कम्यूनिकेशन कर सकते है |
7) योग्यता :-
* आपकी भाषा शैली अच्छी होनी चाहिए .
* आपका मन जिज्ञासु यानी कि आपमें हमेशा कुछ जानने की इच्छा होनी चाहिए |
* आपमें आत्मविश्वास ,उत्साह, धैर्य और ढ़ृढ़ता होनी चाहिए .
* आपमें बदलती और कठिन परिस्थितियों के अनुकूल और सहिस्नुता का भाव होना चाहिए .
* आपमें अच्छा कम्यूनिकेशन स्किल होना चाहिए |
* आप में तथ्य और कल्पना के बीच अंतर करने की क्षमता होनी चाहिए |
* विभिन्न विचारों और जीवनशैली के प्रति संवेदनशीलता होनी चाहिए.
* राजनीति,संस्कृति,धर्म,सामाजिक और वर्तमान मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रो के बारे में गहराई से ज्ञान होना आवश्यक है |
पत्रकार बनने के लिए कहाँ संपर्क करें:-
एक सफल पत्रकार मीडिया से जुड़े किसी भी क्षेत्र में जा सकते है |आपको जीवन के विभिन्न पहलुओ पर कहानिंयो को कवर करना होगा जिसमें राजनीतिक, वितीय, अवकाश ,अपराध, खेल ,मनोरंजन, आध्यात्मिक ,शैक्षिक, बुनियादी ,ढ़ाँचे ,तकनीकी जैसे मुद्दे शामिल हो सकते है |
आप निम्नलिखित क्षेत्र में नौकरियां प्राप्त कर सकते है |
* Advertising Agencies.
* Educational institutes.
* News papers.
* Radiochannal
* magzine.
यदि आप पूरे लगन के साथ काम करते है तो पत्रकारिता का क्षेत्र आपके लिए बेहतरीन साबित होगा |
अंतिम शब्द (Last word )
दोस्तों, उम्मीद करती हूँ यह लेख न्यूज एडीटर/पत्रकार कैसे बने आपको बहुत पसंद आया होगा और इस आर्टिकल से बहुत सारी जानकारियां भी प्राप्त हुई होगी | आशा करती हूँ इसके लिए आपको कोई और वेबसाइट पर जानकारियों के लिए सर्च नहीं करना पड़े | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो लाइक,कमेंट और शेयर जरूर करें|
Thank you.
Tags:- Educational tips.