मेडिकल ऑफिसर कैसे बनें (How to become Medical Officer and related detail information in hindi) तथा संबंधित जानकारियां विस्तारपूर्वक हिंदी में .
                        jobkaisepaye.com

Hello Friends, कैसे हो आप ? हर किसी का सपना होता है कि वह बड़ा होकर डॉक्टर, इंजीनियर या आईपीएस ऑफिसर बनें | अगर आप भी चाहते है कि बड़े होकर आप चिकित्सा के क्षेत्र में अपना योगदान दे और मेडिकल ऑफिसर बनकर समाज तथा देश की सेवा करें | तो जी हाँ यकीन मानिए अब आपका सपना जल्द ही साकार होगा ,उसके लिए आपको बस कुछ निर्देशो का पालन करते हुए अपने गंतव्य तक पहुँचना होगा |इसके लिए आपको यह लेख "मेडिकल ऑफिसर कैसे बनें "ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा | तो आइए जानें  विस्तारपूर्वक मेडिकल ऑफिसर कैसे बने के बारे में.

  मेडिकल ऑफिसर का पद अपने आप में एक सम्मानीय पद है | इस पद को पाने के लिए बहुत सारे विद्यार्थी बारहवीं के बाद से ही सपना देखना शुरू कर देते है और कड़ी मेहनत भी करते है | तो आइए जानें कि मेडिकल ऑफिसर बनने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए तथा इसके लिए निर्धारित आयुसीमा कितनी है | मेडिकल ऑफिसर बनने के लिए किन -किन पड़ावो को पार करना पड़ता यानी कि इसके लिए कौन-कौन सी प्रवेश परीक्षाएं पास करनी होती है तथा चयन होने पर एक मेडिकल ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलती है | वगैरह-वगैरह...........


*  शैक्षणिक योग्ताएं :-

* विज्ञान से  पीसीबी यानी कि फिजिक्स ,केमेस्ट्री और बायोलॉजी  से 12वीं कक्षा में आपको कम-से-कम 50 से 60  प्रतिशत अंक प्राप्त करना अतिआवश्यक है |
* 12वीं पास करने के बाद आपको मेडिकल क्षेत्र में जाने के लिए आपको MBBS की डिग्री लेनी होनी इसके लिए आपको NEET की प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी | ध्यान रहे नीट की प्रवेश परीक्षा बहुत ही कठिन होती है इसके लिए आपको जी-तोड़ मेहनत करनी होगी.
* एमबीबीएस की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लेने बाद आपको UPSC CMS exam के लिए अप्लाई करना होगा | यह परीक्षा दो चरणों में होती है 1) लिखित और 2) इंटरव्यू .


Paper 1- Maximum question 120, Maximum Marks 250, Duration :2 Hours.

*) Subject -General Medicine including Cardiology, Neurology,Dermatology and Psychiatry-96 questions.
* Subject -Paediatrics-24 questions.

*Paper 2:-maximum questions:120, maximum marks:250,duration 2 hours.

*) Subject -Surgery including ENT, Opthalmology, Traumatology and orthopaedics-40 question.
*) Subject-Gynaecology and obstetrics-40 question.
*) Subject-Preventive and social Medicine-40 questions.
Interview/Personality Test:-100 marks.

दो घंटे की अवधि के दो पेपर के साथ एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा होगी और प्रत्येक पेपर 250 अंक का होता है .इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगा |

लिखित परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को यूपीएससी द्वारा आयोजित साक्षात्कार /व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा ,जिसमें 100 अंक होते है |


*आयुसीमा :-

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए | आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगा |


*  आवेदन शुल्क : -
.सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 500 रूपये देना होगा | जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी| 

वेतनमान :-

चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रूपये प्रति माह वेतन के रूप में दिया जाएगा |

चयन प्रक्रिया :-

योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा |


      अंतिम शब्द (Last word )

तो दोस्तों, कैसी लगी आपको यह " मेडिकल अॉफिसर कैसे बने तथा उससे संबंधित आवश्यक जानकारियां , आर्टिकल कैसी लगी ं मुझे इस लेख को कमेंट एवं शेयर कर जरूर बताएँ. उम्मीद करती हूँ यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी एवं फायदेमंद साबित होगी | अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने परिचितों के बीच साझा जूर करें.


                Thank you.

Tags:- Educational  tips.