हेलो दोस्तों, कैसे हो आप ? आज मैं आपको जिसके बारे में बताने जा रही हूँ वह बीपीएससी के शानदार मौके के बारें में | बीपीएससी का फूल फार्म होता है " बिहार लोक सेवा आयोग " | यह परीक्षा पास करना अपने आप में किसी गौरव प्राप्त करने से कम नहीं है| हर किसी का सपना होता है कि वह देशसेवा में अपना योगदान दे तथा अपने परिवार के साथ देश के मान-सम्मान तथा गौरव को बनाएँ रखे | अगर आपने भी एेसा कोई सपना देखा है तो उसके लिए जी-तोड़ मेहनत करनी होगी तभी आप अपनी मंजिल को पा सकेगे | इसके लिए एक चीज अत्यावश्यक है और वह है सही रणनीति जो आपको आपके लक्ष्य तक पहुचाए | इसके लिए आपको हताश एवं निराश होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है | बस आपको इसके लिए मेरे द्वारा लिखित आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा | तो आइए जानें बीपीएससी की परीक्षा की तैयारी कैसे करें एवं उससे संबंधित आवश्यक जानकारियां हिंदी में .
* शैक्षणिक योग्यता :-
*) बीपीएससी की परीक्षा पास करने करने के लिए सबसे 12वीं की परीक्षा में अच्छे नंबरो से उतीर्ण होना होगा |
*) ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समकक्ष परीक्षा में उतीर्ण होना अनिवार्य है |
* आयुसीमा :-
*) पुलिस अधीक्षक व जिला समादेष्टा के लिए न्यूनतम उम्र 20 साल है |
* ) कराधीक्षक ,राज्य कर सहायक आयुक्त , अवर निर्वाचन पदाधिकारी , नियोजन पदाधिकारी व ईख पदाधिकारी के लिए 22 साल न्यूनतम उम्र सीमा है | अन्य सभी पदों के लिए 21 साल न्यूनतम उम्रसीमा निर्धारित की गई है |
*) अनारक्षित पुरूष उम्मीदवारों के लिए 37 साल , अनारक्षित महिला , पिछड़ा वर्ग एवं महिला के लिए 40 साल और एससी, एसटी के लिए 42 साल अधिकतम उम्र सीमा है |
*) वेतनमान :-
पदों के अनुरूप लेवल -07 के अनुसार प्रति माह वेतन मिलेगा |
*) आवेदन शुल्क :-
जनरल अभ्यर्थियों के लिए 600 रूपए बिहार राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति, सभी कोटि की महिला एवं दिव्यांग के लिए 150 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है |
* चयन प्रक्रिया :-
चयन प्रारंभिक , परीक्षा मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा |
*) अप्लाई कैसे करें :-
बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://bpsc.bih.nic.in के माध्यम आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
अंतिम शब्द (Last word ):-
तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल " बीपीएससी की परीक्षा की तैयारी कैसे करें " कैसी लगी ,हमें कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर जरूर बताएँ | उम्मीद करती हूँ यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी एवं लाभदायक सिद्ध होगी | आप इसे परीचितों के बीच भी साझा कर सकते है |
Thank You.
Tags:- Educational tips.