नमस्कार दोस्तों, आज मैं इस लेख में " इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश कैसे पाएँ एवं उससे संबंधित बहुत महत्वपूर्ण जानकारियाँ देने जा रही हूँ | उम्मीद करती हूँ कि मैं आपके उम्मीदों पर खरा उतर पाऊँ | मेरी हमेशा यही कोशिश रहेगी कि मैं आपको उपयोगी जानकारियाँ ही दे पाऊँ | तो आइए आपका बिना कीमती वक्त बरबाद किए शुरू करते हैं इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश कैसे पाएँ तथा उससे संबंधित जानकारियाँ विस्तार से.
* शैक्षणिक योग्यता :-
* प्रोफेसर बनने के लिए ग्रेजुएशन आपको पूरी करनी होगी |
* ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन भी आपको पूरी करनी होगी |
* कम से कम 55 प्रतिशत माक्स पोस्ट ग्रेजुएशन में प्राप्त करनी होगी |
1) असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए सबसे पहले आपको अपनी मनपसंद विषय से 12वीं पास करना होगा |
2) असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए आपको स्नातक भी अपने मनपसंद विषय से करना होगा |
जैसे ही आपकी पढ़ाई पूरी हो जाती है वैसे ही आपको अपनी प्रोफेसर बनने की तैयारी में लग जाना होगा | अब आपको जिस भी विषय के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर इंजीनियरिंग कॉलेज में बनना है ,उस विषय में आप अपनी ग्रेजुएशन पूरी करे तथा डिग्री प्राप्त करें और ग्रेजुएशन में आपके कम -से-कम 55 प्रतिशत होने चाहिए |
3) पोस्ट ग्रेजुएशन यानि मास्टर डिग्री पूरी करें :-
जैसे ही आप ग्रेजुएशन पूरी कर लेते है ,इसके बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री लेनी होगी यानी कि जिस भी विषय की आपको लेक्चर लेनी है उस विषय की आपको लेक्चर लेनी है |
4) UGC NET टेस्ट के लिए अप्लाई करें और क्लियर करें :-
इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोसेफर बनने के लिए UGC NET टेस्ट के लिए अप्लाई करे और क्लियर करें | उसके बाद ही एक सफल असिस्टेंट प्रोफेसर इंजीनियरिंग कॉलेज में बनने की उम्मीद कर सकते है |
* M.Phil या P.hd करें :-
असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए आपको M.Phil या P.hd दोनो में से एक की डिग्री आपको प्राप्त करना अनिवार्य निर्धारित किया गया है |
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ बिहार के अंतर्गत आने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर जियोलॉजी के कुल 47 रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किया गया है |
* पदों का विवरण :-
जनरल :- 18
ईडब्लूएस :-05
एससी :- 08
ईबीसी :- 09
बीसी / बीसी वीमेन :-07
* आयुसीमा :-
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 22 साल निर्धारित की गई है | इसके लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है किंतु सेवानिवृति की आयु 65 साल है |
वेतनमान :-
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए चयनित होने पर 57,700 रूपए प्रति माह वेतन के रूप में मिलेगा तथा समयानुसार इसमें वृद्धि भी होती रहेगी |
* आवेदन शुल्क :-
जनरल वर्ग को 750 रूपए एवं सभी कोटि की महिलाओं, अनुसूचित जाति , जनजाति एवं दिव्यांगों को 200 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा |
* अप्लाई कैसे करें :-
वेबसाइट http://bpsc.bih.nic.in के माध्यम से आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है तथा आवेदन की हार्ड कॉपी सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ बीपीएससी के ऑफिशियल पते पर भेज सकते है |
अंतिम शब्द (Last word ):-
दोस्तों, कैसी लगी आपको यह आर्टिकल मुझे कमेंट व शेयर करके जरूर बताएँ | आशा करती हूँ आपको " इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश कैसे पाएँ " आपके लिए बेहद फायदेंमंद साबित होगी | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने परिचितों के बीच साझा जरूर करें |
Thank you.
Tags :- Educational tips.