नमस्तें दोस्तों , आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से जिस परीक्षा के बारे में जानकारी आपको देने जा रही हूँ ,यकीन मानिए आपके चेहरे पर एक तेज का अहसास कराएगी | आप उस परीक्षा को पास करने ख्याल मात्र से ही रोमांचित हो उठेगे | यह परीक्षा पास करना ही अपने आप में सम्मानजनक बात है | जी हाँ मैं बात कर रही हूँ यूपीएससी (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ) की परीक्षा पास करने की | इसके लिए आपको जी-तोड़ मेहनत करनी होगी और तब आप अपने लक्ष्य को पा सकते है | इसके लिए आपको जरूरत है तो बस इतना कि आपका मार्गदर्शन सही हो और ताकि आप परीक्षा की तैयारी सही ढंग से कर सके | तो आपको बिल्कुल हतास और निराश होने की जरूरत नही है | मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूँगी कि मैं आपको सही जानकारी दे सकूँ | तो आइए बिना समय गंवाएं जाने कि यूपीएससी से अपना भविष्य उज्जवल कैसे बनाएँ तथा इससे संबंधित जानकारियाँ हिंदी में.
"यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) द्वारा 11 अलग -अलग श्रेणी के कुल 204 पदों पर भर्ती निर्धारित किया गया है | इन पदों के अनुरूप अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है | इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित समय पर आवेदन कर सकते हैं |
* शैक्षणिक योग्यता :-
असिस्टेंट इंजीनियर के लिए माइनिंग / मैकेनिकल /सिविल / इलेक्ट्रिकल / पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री के साथ न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव | असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए स्टैटिक्स /ऑपरेशन रिसर्च / मैथमेटिक्स / इकोनॉमिक्स / कॉमर्स /सोशलॉजी / डेमोग्राफी में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी संस्थान से मास्टर्स डिग्री | इंटरव्यू 100 अंकों का होगा, जनरल और ईडब्ल्यूएस को 50 अंक लाना अनिवार्य है | ओबीसी को 45 माक्स लाना होगा तथा एससी,एसटी एवं पीएच को 40 नंबर लाना होगा तथा आयोजित किए जाने वाले रिक्रूटमेंट टेस्ट में न्यूनतम अंक लाने वाले आगे की प्रक्रिया में शामिल होंगे |
* आयुसीमा :-
पदों के अनुरूप 35 वर्ष व 40 वर्ष अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित की गई है | आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम उम्रसीमा में छूट दी गई है |
* सैलरी :-
7 वीं सीपीसी के अनुसार पदों के अनुरूप प्रतिमाह वेतन भुगतान किए जाएंगे |
* आवेदन शुल्क :-
एससी, एसटी,पीएच, वीमेन को शुल्क भुगतान में छूट है | जनरल ,ओबीसी , ईडब्ल्यूएस को 25 रूपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे |
* चयन प्रक्रिया :-
उम्मीदवारों का चयन रिक्रूटमेंट टेस्ट / इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा |
* अप्लाई कैसे करे :-
यूपीएससी की ऑनलाइन वेबसाइट http://www.upsconline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
अंतिम शब्द (Last word )
दोस्तों ,अगर आपको यह लेख "यूपीएससी से अपना भविष्य कैसे बनाएँ एवं उससे संबंधित जानकारियाँ हिंदी में ." अच्छी एवं उपयोगी लगे तो हमें कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट जरूर करे तथा हो सके तो इससे अपने परिचितों के बीच साझा जरूर करें | इससे हमारे लेखनशक्ति को एक नया आयाम मिलता है |
Thank you.
Tags:- Career tips.